Tuesday, October 19, 2010

Wah Amitabh ji...

अमिताभ बच्चन जी बेहद संजीदा और सुसंस्कृत इन्सान हैं ,टी.वी. पर उन्हें के .बी. सी .पर देखकर लगता है कि जैसे वक्त ठहर सा जाता है /कल के .बी. सी .मैं उनके द्वारा  रमा जी को साड़ी मैं ही रहने  के संस्कार देना मन को छू गया /
नग्नता को फैशन का नाम देना उचित नहीं है ..अमित जी को साधुवाद /

Monday, October 18, 2010

'BIG BOSS' IS A BIG SHAME.

आज बिग बॉस सीरियल देख रहा था ,लगा कि सब लोग खाने को लेकर ही झगड़ रहे हैं /वाह वाह मेरे देश ,जहाँ खाने को लेकर बकवास को तुच्छ माना जाता है वही इस सीरियल में सबसे बड़ा टेंशन है/खली को क्या लाया गया नाचने गाने वाले अपनी अपनी शैली में सिर्फ खाने को लेकर ही चिंतित नज़र आये /बैसे भी ऐसे सीरियल हमें क्या सन्देश देना चाहते हैं ?सिर्फ घटिया तरीके से एक दूसरे  की बुराई करते करते विलासिता पूर्वक जीना /प्रत्येक द्रश्य का बच्चों और सभी पर प्रभाव तो पड़ता ही है ,जो किसी धीमे जहर से कम नहीं है /सच ही है जो संस्कारों को नस्ट करने का कारण बने ऐसे सभी विदेशी  नक़ल से पैदा हुए serials को तो प्रसारण की अनुमति ही नहीं मिलनी चाहिए /परन्तु पैसे की दौड़ में क्या अच्छा है क्या बुरा सब गौड़ होता जा रहा है /अब तो बाप भी अपनी अधनंगी बेटी को सेक्सी सुनकर फक्र महसूस करने लगे हैं /इस दिशा में क्या दशा होगी वक्त ही बताएगा /परन्तु बिग बॉस जैसे serials तो भारत जैसे देश के लिए शर्म की ही बात हैं /